देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर खाई की ओर लुढ़की रोडवेज बस, 21 लोग थे सवार, पेड़ पर अटक गई…वरना
देहरादून : उत्तराखंड में हर दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। आज सुबह भी एक ऐसा हादसा होने वाला था। गनीतम रही कि सड़क से कुछ दूरी पर ही चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ थे, जिन पर अटकर बस नीचे गहरी खाई में गिरने से बच गई और लोगों की जानें भी बची रही। जानकारी के अनुसार देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि यह बस सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी।सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।