Wednesday, January 8th 2025

देहरादून : कोटि-इछाड़ी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन

देहरादून : कोटि-इछाड़ी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन
देहरादून : जनपद देहरादून के कोटि इछाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन। आज 12 अगस्त 2023 को एक स्थानीय कॉलर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि रात्रि में छिबरो पावर हाउस, कोटि इछाड़ी मार्ग पर टोंस नदी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें उसका परिजन लापता है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। SDRF टीम द्वारा उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी में चिन्हित कर लिया गया है तथा वाहन व आसपास के स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
  • लापता व्यक्ति का विवरण – पदम पुत्र खीमदास, उम्र- 29 वर्ष, निवासी- भटगढ़ी, त्यूणी, देहरादून।