Thursday, December 12th 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने की आपदा प्रभावित लोगों से बात, दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा

विधानसभा अध्यक्ष ने की आपदा प्रभावित लोगों से बात, दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा
 
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नगरनिगम कोटद्वार के गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारे में आपदा प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर आपदा पीड़ितों से मिलकर उनका कुशक्षेम जाना तथा आपदा ग्रस्त परिवारों की परेशानियों व समस्याओं को सुनकर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार में विभिन्न जगहों पर बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाए गए जहां उनके भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य की पूरी देखभाल की जा रही है ।