उत्तराखंड के इन 04 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून : उत्तराखंड में आसमानी आफत थमने का नाम नहीं दे रही है भारी बारिश से कई जगहों पर तबाही हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।