Home विशेष गर्भवती महिला के लिये फरिश्ता साबित हुई SDRF उत्तराखंड

गर्भवती महिला के लिये फरिश्ता साबित हुई SDRF उत्तराखंड

by Skgnews
लक्सर : गर्भवती महिला के लिये फरिश्ता साबित हुई SDRF उत्तराखण्ड पुलिस। आज 13 जुलाई 2023 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जलमग्न हुए लक्सर बाजार क्षेत्र में एक मकान में गर्भवती फंसी हुई है, जिनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उनके घर के चारों ओर जलभराव के कारण वह अस्पताल जाने में असमर्थ   है। कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा उक्त सूचना की संवेदनशीलता को भांपकर तुरन्त रेस्क्यू टीम को गर्भवती को रेस्क्यू करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में रेस्क्यू टीम तत्काल महिला के घर पहुंची और राफ्ट की सहायता से उक्त गर्भवती महिला को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। महिला तथा उनके परिजनों द्वारा समय पर आकर अस्पताल तक सलामती से पहुंचाने के लिये SDRF उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।






related posts