VIDEO उत्तराखंड: भीषण टक्कर में एसडीएम गंभीर रूप से घायल, जवान की दर्दनाक मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

VIDEO उत्तराखंड: भीषण टक्कर में एसडीएम गंभीर रूप से घायल, जवान की दर्दनाक मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

हरिद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते कल जहाँ पौड़ी में दो वाहन दुर्घटनाओं में 06 लोगों की जान चली गई थी और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे, वहीं आज सड़क हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जबकि जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हरिद्वार में हुआ, जहाँ एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए।

 

जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार से बाईपास मार्ग होते हुए लक्सर आ रही थीं। तभी लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचने पर उनके गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए और चालक गोविंद राम, निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें इलाज के लिए रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल ग्रीन कारिडोर बनाकर एसडीएम संगीता कनौजिया को देहरादून के किसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी है।

हादसे की सूचना पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर एसडीएम, लक्सर के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया व एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

The post VIDEO उत्तराखंड: भीषण टक्कर में एसडीएम गंभीर रूप से घायल, जवान की दर्दनाक मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.