चमोली: जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह मुख्य सड़क मार्गों में मलवा आने से यातायात बाधित हो रहा है। चमोली पुलिस ने यात्रियों एंव जनता से अपील की है कि, इस दौरान मौसम पूर्वानुमान व मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही अपने गंतव्य की और निकलें। आज सुबह चमोली जिले में बद्रीनाथ मार्ग पर बिरही चाडा (चमोली) के पास मार्ग बंद हो गया है, जिसे खुलवाने का कार्य किया जा रहा है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही चाड़ा चमोली के समीप भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर हाईवे पर गिर गया, जिस कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया। यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण बिरही से लेकर चमोली तक वाहनों को सुरक्षा एवं सुगम यातायात की दृष्टि से एक लाइन लगाकर रोक दिया गया है। इस दौरान आस पास दुकानें नही थी, उन स्थानों में जाम में फँसे हुये श्रद्धालुओं/ यात्रियों को पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर द्वारा पानी की बोतलें एवं बिस्कुट मुहैया कराए गए। श्रद्धालुओं एवं यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस द्वारा की जा रही मदद की हृदय से प्रसंशा की गयी।

By Skgnews