उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा वाहन, 02 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा वाहन, 02 लोगों की दर्दनाक मौत

टिहरी: उत्तराखंड में आज एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जौनपुर ब्लाक के कद्दूखाल रायपुर मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में 02 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों व्यक्ति देहरादून से सामान लेकर अपने गांव जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रायपुर क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। उक्त वाहन (UK 07 CA 6376) में 02 व्यक्ति सवार थे, जो ग्राम दुबड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल
व्यक्ति चंदन सिंह को गहरी खाई से रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में चंदन सिंह ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि दोनों व्यक्ति देहरादून से सामान लेकर अपने गांव मरोड़ा जा रहे थे।

दुर्घटना में मृतक का विवरण:

  1. गोविंद सिंह पुत्र चतर सिंह, उम्र- 35 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा पट्टी सकलाना तहसील धनोल्टी।
  2. चंदन सिंह पुत्र थेपढ़ सिंह, उम्र- 42 वर्ष निवासी उपरोक्त।