उत्तराखंड: इन 03 हजार करीब पदों पर होगी इस साल भर्ती, परीक्षा और साक्षात्कार की तिथियां जारी; देखिए पूरा शेड्यूल..

उत्तराखंड: इन 03 हजार करीब पदों पर होगी इस साल भर्ती, परीक्षा और साक्षात्कार की तिथियां जारी; देखिए पूरा शेड्यूल..

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इस साल करीब तीन हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित समय सारणी जारी कर दी है। इनमे आयुर्वेद, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, होम्योपैथिक, श्रम विभाग में डॉक्टरों, एएनएम, असिस्टेंट प्रोफेसर, एक्सरे टेक्नीशियन के कुल 2,930 पदों पर भर्ती की जानी है। इसको लेकर इस साल दिसंबर तक के लिए सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सारिणी तय की गई है।

  • उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड वर्ष 2022 – 23 में 2930 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए पदों के हिसाब से परीक्षा और साक्षात्कार की समय सारिणी जारी की है।
  • मई माह में आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारियों के 253 पदों की परीक्षा की जाएगी। जून व जुलाई महीने में साक्षात्कार होंगे।
  • एएनएम के 824 पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार चयन के लिए जुलाई व अगस्त महीने में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर सितंबर व अक्तूबर महीने में साक्षात्कार प्रस्तावित किए गए हैं।
  • राजकीय मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों के लिए सितंबर 2022 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • एक्स-रे टेक्नीशियन के 62 पदों के लिए जुलाई माह में विज्ञापन और लिखित परीक्षा नवंबर – दिसंबर में प्रस्तावित है।

देखिए पूरी समय सारणी:

The post उत्तराखंड: इन 03 हजार करीब पदों पर होगी इस साल भर्ती, परीक्षा और साक्षात्कार की तिथियां जारी; देखिए पूरा शेड्यूल.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.