देहरादून: एसएसपी देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर ने 09 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। इनमे एक उपनिरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल हैं।

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) द्वारा पूर्व में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संधिक्त व्यक्तियों/वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज बुधवार की प्रातः समय 04:00 बजे से 05:00 बजे के बीच एसएसपी देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नियुक्त की गई रात्रि ड्यूटियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।

इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर :

1- उपनिरीक्षक ना0पु0 महावीर सिंह, थाना डालनवाला
2- हेड कांस्टेबल ना0पु0 अनोज राणा, कोतवाली नगर
3- हेड कांस्टेबल ना0पु0 जगदीश प्रसाद, थाना वसंत विहार
4- हेड कांस्टेबल प्रो0 राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर
5- हेड कांस्टेबल ना0पु0 शोभा गौड़, थाना कैंट
6- कांस्टेबल योगेश भट्ट, थाना बसंत बिहार
7- कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल, थाना डालनवाला
8- कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर
9- कांस्टेबल योगेश सैनी, थाना कैंट।

By Skgnews

You missed