उत्तराखंड पुलिस भर्ती आज से शुरू, जानिए पहले दिन कितने कर पाए क्वालीफाई.. भर्ती में शामिल होने के लिए देखिए दिशानिर्देश..

उत्तराखंड पुलिस भर्ती आज से शुरू, जानिए पहले दिन कितने कर पाए क्वालीफाई.. भर्ती में शामिल होने के लिए देखिए दिशानिर्देश..

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया आज 15 मई से शुरू हो गई है. इसके तहत पहले चरण में अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा आयोजित की जा रही है. आरक्षी संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2022 के अंतर्गत जनपद देहरादून को आवंटित महिला फायरमैन (अग्निशमन) की शारीरिक नाप- जोख एवं दक्षता परीक्षा आज से पुलिस लाइन देहरादून में शुरू हुई.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन आज महिला फायरमैन भर्ती हेतु 800 महिला अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमें से 446 महिला अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित होकर शारीरिक दक्षता परीक्षा दी गई.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 364 महिला अभ्यर्थियों द्वारा क्वालीफाई कर अगले चरण में प्रवेश किया और 82 महिला अभियर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लंबी कूद में जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, शटल रेस में सर्वेश कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर), स्कीपिंग में पल्लवी त्यागी, (क्षेत्राधिकारी मसूरी) और बॉल थ्रो में जूही मनराल (क्षेत्राधिकारी डालनवाला) पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में मौजूद रहे.

वहीं टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में टिहरी पुलिस द्वारा सभी तैयारियों की चाक-चौबंद व्यवस्थाओ के साथ पुलिस लाइन चम्बा में आज से पुलिस आरक्षी भर्ती का शुभारंभ किया गया.

गौरतलब है कि, उक्त भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन 400 अभ्यर्थियों (महिला/पुरूष) की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सापेक्ष आज आयोजित भर्ती परीक्षा में 262 पुरुष अभ्यर्थियों में से कुल 183 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 115 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

जबकि 138 महिला अभ्यर्थियों में से कुल 100 महिला व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 83 महिलाएं उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुई.

वहीं उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती हेतु जनपद नैनीताल में शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

  • अभ्यर्थी को शारीरिक परिक्षा हेतु मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में प्रातः 7:00 बजे पंजीकरण हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें.
  • अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ शारीरिक मानक/ दक्षता परीक्षा के समय व फोटो युक्त पहचान-पत्र अवश्य साथ लाए.
  • अभ्यर्थी (हाईस्कूल सर्टिफिकेट), पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाण पत्र (हिल सर्टिफिकेट) यदि लागू हो. (छायाप्रति अवश्य लाए)
  • जाति/स्थायी प्रमाण-पत्र की मूल एवं छायाप्रति लाए.
  • होमगार्डस वर्ग के अभ्यर्थी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड से निगृत नियुक्त सम्बन्धी प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति साथ लाए.
  • अभ्यर्थी कोई भी अमानती सामान (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि) परीक्षा केन्द्र में न लाए, अन्यथा सामान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी.
  • अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के जिस स्तर पर अनुत्तीर्ण/असफल होगा व उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा.
  • यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो व उसी दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है.
  • अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परिक्षा केन्द्र में अपने किसी भी परिवारजनों एवं मित्रों को साथ नहीं लायेगें.

गौर हो कि, आयोग (UKSSSC) द्वारा पुलिस आरक्षी व आईआरबी के आरक्षी और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी गई थी. इन पदों पर फिजिकल टेस्ट 15 मई 2022 से शुरू हो गए हैं. हालाँकि जिन जिलों में चारधाम स्थित हैं, उन तीन जिलों में 15 जून 2022 से फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे. इनमे बद्रीनाथ धाम वाला जिला चमोली, केदारनाथ वाला जिला रुद्रप्रयाग और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम वाला जिला उतरकाशी शामिल हैं. इन तीनों जिलों में चारधाम यात्रा पीक पर होने के चलते इसे पीछे खिसकाया गया है. वहीं चम्पावत में उपचुनाव होने के कारण 29 मई से 31 मई और परिणाम के दिन 3 मई को यानि कुल चार दिन फिजिकल टेस्ट नहीं होगा, बाकी दिन सामान्य रूप से होगा.