Uttarakhand Cabinet Decision: धामी कैबिनेट में कई मामलों पर लगी मुहर, फ्री सिलेंडर समेत जानिए महत्वपूर्ण फैसले..

uttarakhand cabinet decision
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. धामी 2.0 कैबिनेट ने निर्णय लिया है सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे, जिस पर मुहर लगा दी गई है.
uttarakhand cabinet decision जानिए महत्वपूर्ण बिंदु:
- विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी.
- हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा. एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए.
- अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी. प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार. 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ.
- किसानों को प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस दिया जायेगा.
- गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी.
- सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी.
- पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएगें.
- केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण को लेकर भी फैसला लिया गया है. केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगे बननी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी, वही ठेकेदार बनाएगा जो पहले ही पहले ही प्रथम तल का निर्माण कर चुका है.