देहरादून : कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। उत्तराखंड में भी एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. कोरोना की दृष्टि से उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों को ही संवेदनशील माना जा रहा था। हालांकि उधमसिंह नगर जिला अब कोरोना मुक्त होने की ओर है।

देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल अब भी रेड जोन में हैं। जबकि राज्य के नौ पहाड़ी जिलों में कोरोना वायरस नजर नहीं आया। इन जिलों में एक भी केस नहीं आया। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले से लोगों को इलाज कराने में आ रही दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन 9 जिलों में अब पहले की तरह सामान्य रूप से सभी अस्पताल कल से ही खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के आंकलन के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जो आर्थिक नुकसान के आंकलन की समीक्षा करेगी और उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी।

By Skgnews