UKSSSC में आखिरकार परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति, 3 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को लेकर शासन ने बड़े फैसले लिए हैं। आयोग का सचिव बदलने के साथ ही परीक्षा नियंत्रक (exam controller) की भी नियुक्ति कर दी गई है। पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी को यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी थी।
बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में लंबे समय समय से परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति नहीं हुई थी। जिसके चलते सचिव ही इस जिम्मेदारी को भी संभाल रहे थे। आयोग द्वारा शासन से परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। पिछले कुछ एग्जाम बिना परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के ही हुए हैं।
वहीं अब परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति से परीक्षाओं में तेजी के साथ ही पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है।
UKSSSC exam controller के साथ कुल 3 PCS ट्रांसफर
शासन ने इसके अलावा दो और पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
पीसीएस देवानंद और PCS जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले पीसीएस देवानंद प्रभारी उप राजस्व आयुक्त (भूमि व्यवस्था) राजस्व परिषद देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें इस पद से अवमुक्त कर दिया गया है।
वही पीसीएस जितेंद्र कुमार उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड निदेशक (मार्केटिंग) उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा एसीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें इस पद से अब अवमुक्त कर दिया गया है।