यूकेडी ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कसी कमर, जिलों के प्रभारी किए नियुक्त

यूकेडी ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कसी कमर, जिलों के प्रभारी किए नियुक्त

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने संगठन को ग्रास रूट तक बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली। उक्रांद का लक्ष्य भावी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में सफलता प्राप्त करना है। संगठन को व्यापक और गांव मोहल्ला तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांगठनिक दृष्टि से उत्तराखंड को 5 जोन (जनपदों का समूह) में बांटा गया है।

उत्तराखण्ड क्रांति दल (UKD) के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जोनों (जिलों)का प्रभारी नियुक्त किया है।

  • उक्रांद के पूर्व केंद्रीय संरक्षक डॉ. शक्ति शैल कपरवाण को देहरादून टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों का प्रभारी बनाया गया है।
  • वरिष्ठ नेता आनंद प्रकाश जुयाल को पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद का प्रभारी नियुक्त किया है।
  • ब्रह्मानंद डालाकोटी को पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले का प्रभारी बनाया गया है।
  • सुशील कुमार उनियाल को अल्मोड़ा, नैनीताल जनपदों का प्रभारी बनाया गया है।
  • चौधरी ब्रजवीर सिंह को हरिद्वार, उधम सिंह नगर का प्रभारी नियुक्त किया है।

कार्यालय का कुशल प्रबंधन, समन्वय, संप्रेषण, नियंत्रण, संचालन और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए 3 बरिष्ठ पदाधिकारियों बहादुर सिंह रावत, दीपक गैरोला और विजेंद्र रावत को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है।

दल (UKD) के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दल के सदस्यता अभियान प्रभारी सुनील ध्यानी को निर्देश दिया है कि, 10 जुलाई 2022 तक सभी जनपदों से सदस्यता सदस्यो की आख्या मांग कर सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार करें, तत्पश्चात् केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाना है।