पौड़ी: उत्तराखंड में आज का दिन दुखद हादसों का दिन रहा। जहाँ एक ओर बारातियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 06 लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरे हादसे में 11 लोग घायल हो गये। सभी लोग हंस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाने जा रहे थे। हालाँकि अच्छी खबर यह रही कि इस हादसे के सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, एक मैक्स वाहन धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली जा रहा था। इसी दौरान जयहरीखाल विकासखंड में टसीला के समीप सतपुली दुधारखाल सिद्धखाल मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत कार सवार 11 लोग घायल हो गए। सभी लोग हंस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाने जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस, एसडीआरएफ समेत ग्रामीणों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।  मैक्स को ग्राम खुटिंडा निवासी तेजपाल सिंह चला रहा था।

हादसे में घायल:

  • चालक तेजपाल सिंह
  • ग्राम सलाणा निवासी सरस्वती देवी (58), सावित्री देवी (51) व कबूतरी देवी (65),
  • ग्राम बाडागाड निवासी विजय सिंह (78), सुल्तान (65) व श्यामा देवी (65),
  • ग्राम भोपाटी निवासी चमन लाल (65) व शंकर सिंह (66),
  • ग्राम भौन निवासी चेतन सिंह (65),
  • ग्राम पतगांव निवासी मनवर सिंह (71)

The post उत्तराखंड में आज हादसों का दिन: चेकअप के लिए जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 बुजुर्ग घायल appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

By Skgnews

You missed