उत्तराखंड में आज लंबे अंतराल बाद कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, 372 सक्रिय; ये दो जिले कोरोनामुक्त..

उत्तराखंड में आज लंबे अंतराल बाद कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, 372 सक्रिय; ये दो जिले कोरोनामुक्त..

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में आज एक ही दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 102 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 52 लोग रिकवर हुए।

उत्तराखंड में इस समय कोरोना के कुल 372 सक्रिय मामले हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इनमें सबसे अधिक 232 मामले देहरादून में है। हरिद्वार में 41, नैनीताल में 37, उधम सिंह नगर में 19, उत्तरकाशी में 13, पौड़ी में 11, चमोली में 09, पिथौरागढ़ में 04, अल्मोड़ा, बागेश्वर और टिहरी में 2- 2 सक्रिय मामले हैं। चंपावत और रुद्रप्रयाग दो ऐसे जिले हैं, जहां एक भी कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं। यह जिले कोरोनामुक्त हैं।

आज किस जिले में कितने नए मामले:

  • देहरादून-51
  • हरिद्वार-14
  • पौड़ी-02
  • उतरकाशी-07
  • टिहरी-05
  • रुद्रप्रयाग-00
  • नैनीताल-15
  • चमोली-02
  • पिथौरागढ़-01
  • उधमसिंहनगर-05
  • बागेश्वर-00
  • चंपावत-00
  • अल्मोड़ा-00