उत्तराखंड में यहां अतिवृष्टि से बहा पुल, घाटी में फंसे 150 लोगों को ऐसे किया रेस्क्यू.. VIDEO

उत्तराखंड में यहां अतिवृष्टि से बहा पुल, घाटी में फंसे 150 लोगों को ऐसे किया रेस्क्यू.. VIDEO

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही आज चमोली में फूलों की घाटी में अतिवृष्टि के बाद गदेरों के उफान पर आने से अस्थाई पुल बह गया। इससे कई पर्यटक घाटी में ही फंस गए।

 

जनपद चमोली में फूलों की घाटी जाने वाले रास्ते पर बना छोटा पुल बहने से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF रेस्क्यू टीम में मौके पर पहुँचकर घांघरिया पुलिस, वन विभाग इत्यादि के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वैकल्पिक पुल से लगभग 150 यात्रियों को सकुशल पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

SDRF रेस्क्यू टीम में है0का0 भगत सिंह, का0 597 सुनील चंद, का0 4662 विकाश रावत, का0 240 धर्मेंद्र सिंह, का0 742 शेखर नगरकोटी और पैरामेडिक्स प्रवीन रावत शामिल रहे।