पौड़ी – कोटद्वार हाईवे पर गहरी खाई में गिरा वाहन, मची चीख पुकार

पौड़ी – कोटद्वार हाईवे पर गहरी खाई में गिरा वाहन, मची चीख पुकार

पौड़ी: उत्तराखंड में लगातार बारिश के बीच अलग-अलग जगहों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजी घटना पौड़ी की है, जहां एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पति -पत्नी समेत 04 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपदा प्रबंधन केंद्र पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर आमसौड़ में दुर्गामंदिर के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ, जिससे वाहन सड़क से करीब 25 मीटर नीचे उफनती नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि, वाहन कोटद्वार से ऐता गांव की ओर जा रहा था।

वाहन में सवार गंभीर घायल:

  • विनोद (उम्र 21 वर्ष) पुत्र मनोज,
  • पूजा (19) पत्नी विनोद,
  • गोपाल (28) पुत्र गमबहादुर
  • मुस्कान (16) पुत्री अस्त बहादुर