उत्तराखंड में यहां बह गई बस, लाइव वीडियो कैमरे में कैद.. टूटे शीशे से निकलने को संघर्ष करते दिखे.. VIDEO

उत्तराखंड में यहां बह गई बस, लाइव वीडियो कैमरे में कैद.. टूटे शीशे से निकलने को संघर्ष करते दिखे.. VIDEO

चंपावत: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर भूस्खलन से जहां सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं कई जगह पानी के तेज बहाव के चलते हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला चंपावत के टनकपुर का है। जहां आज सुबह बस किरोड़ा नाला के तेज बहाव में आकर पलट गई।

यह हादसा तब हुआ जब बस बच्चों को स्कूल लाने के लिए जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे के समय इसमें बच्चे सवार नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के समय बस में चालक कमलेश सार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। वहीं नाले में गिरते ही बस का आगे का शीशा टूट गया, जिससे चालक परिचालक ने उससे किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। दोनों को चोट आई है। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।