UKSSSC भर्ती धांधली में एसटीएफ का नया ऑपरेशन शुरू, पुलिस रिमांड पर लिए ललित के घर से अवैध धनराशि और महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद

पुलिस रिमांड पर लिए गए अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं अवैध धन राशि बरामद
UKSSSC भर्ती परीक्षा से संबंधित मुकदमें में विवेचना के दौरान एसटीएफ द्वारा अभियुक्त ललित राज शर्मा को कस्टडी रिमांड पर लिया गया था।
पीसीआर पर लेकर आज एसटीएफ टीम अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर धामपुर में हाउस सर्च की गई। जहां पर अभियुक्त की निशानदेही पर घर से अवैध नकदी / महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए।
एसटीएफ द्वारा कस्टडी रिमांड पर अभियुक्त ललित राज शर्मा से गहनता से पूछताछ की गई और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।