UKSSSC भर्ती कांड के सरगना और साथी पर एसटीएफ ने किया इनाम घोषित, जानकारी देने वालों को मिलेगी इतनी राशि

UKSSSC भर्ती कांड के सरगना और साथी पर एसटीएफ ने किया इनाम घोषित, जानकारी देने वालों को मिलेगी इतनी राशि

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही जारी है। मामले में अब तक 33 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं कई नकलची एसटीएफ की रडार पर हैं।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लगातार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में रोज नई जानकारी और साक्ष्य सामने आ रहे हैं।

वहीं अब एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने पेपर लीक के सरगना और उसके साथी पर 25 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इनके सैय्यद सादिक मूसा, निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश और योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।