उत्तराखंड: यहाँ एएसआइ को एसएसपी ने किया सस्पेंड, ये है मामला..

रामनगर: कोतवाली में तैनात एएसआइ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने व शराब के नशे में होने की वजह से एएसआइ पर यह कार्रवाई की गई है। एएसआइ ने नशे में धुत होकर अपनी कार से टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो में सवार दो छोटी बच्चियों समेत चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली रामनगर में तैनात एएसआइ अमित कुमार की ड्यूटी पुलिस के डायल 112 वाहन में थी। लेकिन वह ड्यूटी से अनुपस्थित होकर अपनी कार से कोसी बैराज जा रहे थे। इस बीच उनकी कार एक टेंपो से टकरा गई। जिससे टेंपो चालक शादाब, नसरीन व दो बच्चियां घायल हो गईं। जिसके बाद एएसआइ अमित कुमार ने ही 112 वाहन बुलाकर घायलों को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। हालांकि इस मामले में अभी घायलों की ओर से तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। लेकिन घटना की सूचना पुलिस के अधिकारियों को रात में दे दी गई थी।
एएसआइ का रात में मेडिकल कराया गया। उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। प्रभारी कोतवाल की रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने व शराब के नशे में होने पर एएसआइ को सस्पेंड कर दिया गया है।