उत्तराखंड: 12 पुलिस उपाधीक्षकों के हुए ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची..

उत्तराखंड: 12 पुलिस उपाधीक्षकों के हुए ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची..

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में दर्जनभर पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार, इन 12 पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

  1. अनुषा बडोला को सतर्कता सेक्टर देहरादून से ऊधम सिंह नगर भेजा गया।
  2. शांतनु पराशर को नैनीताल से पुलिस मुख्यालय स्थानांतरित किया गया। 
  3. रीना राठौर को हरिद्वार से आईआरबी द्वितीय भेजा गया।
  4. संदीप नेगी को नैनीताल से देहरादून स्थानांतरित किया गया।
  5. पूर्णिमा गर्ग को एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र से सतर्कता सेक्टर देहरादून भेजा गया। 
  6. मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से हरिद्वार भेजा गया।
  7. तपेश कुमार चंद्र को अल्मोड़ा से उधम सिंह नगर स्थानांतरित किया गया।
  8. अनुज को सीबीसीआईडी देहरादून से अल्मोड़ा भेजा गया।
  9. सुमित पांडे को पिथौरागढ़ से एसटीएफ कुमाऊं भेजा गया।
  10. अभिनय चौधरी को चंपावत से नैनीताल भेजा गया।
  11. परवेज अली को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया गया।
  12. संगीता को सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से चंपावत भेजा गया।

Uttarakhand police transfers