देहरादून: वीरभूमि उत्तराखंड के लिए सरहद से दुखद खबर आई है. श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए देवभूमि का एक और लाल माँ भारती की सेवा में शहीद हो गया. शहीद बाघ सिंह चमोली जिले के विकासखंड देवाल के ग्राम कांडे, तहसील थराली के रहने वाले थे. वह 9 गढ़वाल राइफल में तैनात थे. जवान की शहादत की खबर सुन समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं जवान बेटे को खोने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान की शहादत पर शोक जताते हुए लिखा:

उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन. उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा.

जय हिंद!

By Skgnews

You missed