UKSSSC Paper Leak: भर्ती कांड में अब जेई गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के नकल माफिया ने किए बड़े खुलासे

UKSSSC Paper Leak: भर्ती कांड में अब जेई गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के नकल माफिया ने किए बड़े खुलासे

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती कांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने अब जूनियर इंजीनियर (JE) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले कोर्ट के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सचिवालय के कर्मचारी, शिक्षक और नेता की गिरफ्तारी की है।

 

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर (JE) ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज न्यायलय में पेश किया जाएगा।

 

उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में *उत्तराखंड नकल माफिया के जुड़ रहे तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से*

 

हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को मिली सफलता

 

ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात पेपर लीक के प्रश्न को किया था सॉल्व

 

*नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग हुए थे इकट्ठा*

 

एसटीएफ बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में किया गया रवाना