उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, जानिए कब होगा मतदान और मतगणना

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, जानिए कब होगा मतदान और मतगणना

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद 31 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हुई। हरिद्वार में पिछली त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल गत वर्ष मार्च से लेकर जून तक समाप्त हो गया था। इसके बाद पंचायती राज अधिनियम के प्रविधान के अंतर्गत पंचायतों में छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए, लेकिन चुनाव नहीं हो पाए थे।

यह होगा चुनाव कार्यक्रम

06 से 08 सितंबर तक नामांकन दाखिल

नामांकन की जांच नौ से 11 सितंबर तक

नाम वापसी 12 सितंबर

चुनाव चिन्‍ह आवंटन 13 सितंंबर

मतगणना 28 सितंंबर

IMG 000000 000000 27