उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर, जानिए महत्वपूर्ण निर्णय..

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर, जानिए महत्वपूर्ण निर्णय..

36 मामले आए

योजना आयोग की नियमावली में संसोधन

उत्तराखंड परियोजना एवं निर्माण निगम कार्यादाई संस्था के रूप में काम करेगा

ग्राम विकास विभाग में रूरल incubetar तैनात किए गए थे उनकी नियमावली बनाई गई

E ऑफिस अब मंत्रिमंडल ऑफिस में भी लागू आज से किया गया

2019 में कलेक्ट्रेट कर्मियों के 6 दिन के हड़ताल के पैसों क़ो देने का फैसला

Msme में भू खंडो के आवंटन की नियमावली में बदलाव, अब सर्किल रेट के हिसाब से दिया जाएगा

कौशल विकास विभाग की नियमावली स्वीकृति की गई

अनुदेशक नियमावली में संशोधन

केदारनाथ में JSR निर्माण कार्य कर रही है सोनप्रयाग में भी वो ही करेंगी

चीनी मिल गदरपुर की भूमि क़ो किसी क़ो नहीं दी जाएगी

उत्तराखंड trasferable devlepment राइट की नियमावली क़ो मिली मंजूरी

Aiims किच्छा में खोला जाएगा 100 एकड़ भूमि निशुल्क केंद्र सरकार क़ो दी जाएगी

देहरादून रोप वे क़ो लेकर नियमों क़ो शिथिली करण करने को मंजूरी दी गई

दूरसंचार कंपनियों क़ो राहत दिया गया नॉमिनल चार्ज किए गए प्राधिकारण इलाके में 50 हज़ार
ग्रामीण इलाकों में 25 हज़ार

इलेक्ट्रीनिक मीडिया की नियमावली क़ो 6 महीने आगे किया गया