उत्तराखंड मे मप्र. के सीएम शिवराज सिंह चौहान गिर पड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्भाला; देखिए वीडियो..

उत्तराखंड मे मप्र. के सीएम शिवराज सिंह चौहान गिर पड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्भाला; देखिए वीडियो..

देहरादून: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का सीढ़ियों से फिसलने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि नेताओं से बातचीत के दौरान वह सीढ़ियां नहीं देख पाए और पैर फिसल गया। तभी उनके पास में साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हे पकड़कर उठाया। हालाँकि घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई।

घटना काशीपुर की है, जहाँ सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे घनेंद्र सिंह गहलोत का विवाह रिसेप्शन था। कार्यक्रम में सोमवार को शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई भाजपाई दिग्गज पहुंचे थे। शाम को वह आयोजन स्थल पहुंचे। स्वागत के बाद मुख्य द्वार से सभी आयोजन स्थल की तरफ सभी नेता मुख्य पंडाल की तरफ बढ़ रहे थे कि बीच में सीढ़ी आने पर सीएम चौहान का पैर फिसल गया। वे लड़खड़ा कर गिरे। इसी दौरान तेजी से मदन कौशिक व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। वहीं अब सीएम के सीढ़ियों पर गिरने का वीडियो वायरल हुआ है।

The post उत्तराखंड मे मप्र. के सीएम शिवराज सिंह चौहान गिर पड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्भाला; देखिए वीडियो.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.