जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, उत्तराखंड के जवान समेत 07 शहीद, 32 घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, उत्तराखंड के जवान समेत 07 शहीद, 32 घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। पहलगाम के चंदनवाड़ी में 39 जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 07 जवान शहीद हो गए। जबकि, जबकि 30 जवान घायल हुए हैं। घायलों में भी 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में शहीद जवानों की सूची:

  • हेड कांस्टेबल दुला सिंह (तरन तारन, पंजाब),
  • कांस्टेबल अभिराज (लखीसराय, बिहार),
  • कांस्टेबल अमित कुमार (एटा, यूपी),
  • कांस्टेबल डी. राज शेखर (कडपा, आंध्र प्रदेश),
  • कांस्टेबल सुभाष बैरवाल (सीकर राजस्थान),
  • कांस्टेबल दिनेश बोहरा (पिथौरागढ़, उत्तराखंड)
  • कांस्टेबल संदीप कुमार (जम्मू संभाग)।

हादसे में 24 घायल, 08 गंभीर घायल और 07 शहीदों की सूची:

Itbp bus accident