देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले को लेकर इन दिनों प्रदेश में घमासान मचा है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मामले में दो बड़े फैसले लिए हैं।
आज शनिवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि, भर्ती मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी विधानसभा भर्तियों में हुई गड़बड़ियों की जांच करेगी। तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति में पूर्व आइएएस डीके कोटिया अध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह रावत व अवनींद्र नयाल सदस्य होंगे। कमेटी एक माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट स्पीकर के समक्ष पेश करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।