भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से लोग दहशत में आकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पर चले गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि, भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10.43 बजे उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि, भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में है।