उत्तराखंड: पारिवारिक क्लेश के चलते गंगा में कूदी महिला, पीछे- पीछे युवक भी कूद पड़ा, फिर.. देखिए वीडियो

उत्तराखंड: पारिवारिक क्लेश के चलते गंगा में कूदी महिला, पीछे- पीछे युवक भी कूद पड़ा, फिर.. देखिए वीडियो

हरिद्वार: पारिवारिक क्लेश के चलते एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी। तभी एक युवक ने गंगा में छलांग लगाकर युवती की जान बचाई और उसे बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

मामला हरिद्वार के पथरी पावर हाउस के पास का बताया जा रहा है। जहां पारिवारिक क्लेश से तंग आकर गंगा में छलांग लगा दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान महिला को डूबता देख वहां मौजूद एक युवक नदी में कूद गया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

मामले में पुलिस ने कहा कि, यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है लेकिन, कोई भी शख्स अभी इस तरह की शिकायत लेकर कोतवाली में नहीं आया है।