Dehradun Police Transfer: एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के बंपर ट्रांसफर, बदले कई चौकी प्रभारी

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने 17 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण (Transfers) किए हैं।
SSP Dehradun दलीप सिंह कुंवर ने 17 उप निरीक्षकों के Transfers किए। pic.twitter.com/bICELCHXzZ
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) September 19, 2022
देखिए पूरी सूची:
- उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से व. उ. नि. कोतवाली डोईवाला स्थानांतरित किया गया है।
- जितेंद्र सिंह चौहान को व. उ. नि. कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर नियुक्त किया गया है।
- नवीन जुराल को व. उ. नि. कोतवाली पटेलनगर से कोतवाली नगर में नियुक्त किया गया।
- मोहन सिंह को पुलिस लाइन से व. उ. नि. कोतवाली पटेलनगर भेजा गया।
- बलदीप सिंह को व. उ. नि. रायपुर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।
- आशीष रावत को कोतवाली नगर से व. उ. नि. थाना रायपुर भेजा गया।
- पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला बनाया गया।
- विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर बनाया गया।
- सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर ने नियुक्त किया गया।
- दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर नियुक्त किया गया।
- भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर नियुक्त किया गया।
- रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मावाला से कोतवाली नगर भेजा गया।
- ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला, थाना सहसपुर नियुक्त किया गया।
- जयवीर सिंह पैलू को चौकी प्रभारी साभावाला से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
- किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर बनाया गया।
- दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर में नियुक्त किया गया।
- उपनिरीक्षक शाहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया।