Dehradun Police Transfer: 29 दरोगा और इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर; बदले चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक, देखिए पूरी सूची..

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने देहरादून पुलिस (Dehradun Police) महकमे में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इनमे 17 दरोगा (Sub Inspector) और 12 इंस्पेक्टरों (Inspector) के ट्रांसफर किए गए हैं।
Dehradun Police ट्रांसफर की देखिए पूरी सूची:
इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी एसआईएस शाखा से थाना कैंट प्रभारी बनाया गया।
इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट थाना प्रभारी कैंट से विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक।
इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से नई तैनाती पुलिस कार्यालय।
इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी को पुलिस लाइन से नई तैनाती कोतवाली पटेल नगर प्रभारी।
इंस्पेक्टर रविंद्र यादव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर से प्रभारी एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया।
इंस्पेक्टर राजेश शाह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला।
इंस्पेक्टर मनोज मनवाल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कोतवाली से नई तैनाती प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल पुलिस कार्यालय।
इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी पुलिस लाइन से नई तैनाती थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी निरीक्षक।
इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पुलिस कार्यालय।
इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय।
इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह कोहली को प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर मसूरी कोतवाल प्रभारी।
इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोड़ी प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल से थाना वसंत विहार प्रभारी बनाए गए हैं।
Dehradun Police transferred