रिपोर्ट: राजन रावत

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दून (Dehradun News) के लच्छीवाला (Lacchiwala) में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। कुछ लोगों को हल्की चोटे आई हैं।

Dehradun News: तेज रफ्तार बस ने मारी कार को टक्कर

जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस (वाहन संख्या UK 07 PA 3112) यात्रियों को लेकर देहरादून से पौड़ी जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लच्छीवाला के पास तेज रफ्तार बस ने Maruti 800 कार (वाहन संख्या UK 07 X 3418) को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इससे मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई।

Dehradun news lacchiwala

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे, जबकि बस भी यात्रियों से भरी थी। बस सवार लोगों का आरोप है कि, बस चालक ने शराब पी रखी थी और वह तेज रफ्तार से बस चला रहा था।

गनीमत यह रही कि, इस हादसे (Dehradun News) में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि, पहाड़ जा रही बस चालक के शराब पीने के कारण पहाड़ी मार्ग पर पहुंचने पर किसी बड़े हादसे की भी आशंका बनी थी।

वहीं हादसे (Dehradun News) की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस चालक का मेडिकल कराने के साथ ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

By Skgnews

You missed