दिव्यांग परिवार को गोद लेकर पेश की मिसाल, मिला कोरोना योद्धा सम्मान
मोहन काला फाउंडेशन की और से वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सैकडों जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री का वितरण करने एवं अनेकों जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से मदद करने और एक दिव्यांग परिवार को गोद लेकर समाज में एक मिसाल कायम करने का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मोहन काला फाउंडेशन के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव जी को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करती है।
योगेश राघव विगत 17 वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में कार्यरत है। योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान एवं समाज से जुड़े मुद्दों का सदैव जनहित में उठाते रहेंगे। योगेश राघव को अनेकों भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों ने भी उनकी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सम्मानित किया है ।
The post दिव्यांग परिवार को गोद लेकर पेश की मिसाल, मिला कोरोना योद्धा सम्मान appeared first on पहाड़ समाचार.