उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण; आज 02 मौतें, 456 सक्रिय मरीज

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 99 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मौत देहरादून के सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और एक मौत ऋषिकेश एम्स में हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 456 पहुंच गई है, जिनका इलाज चल रहा है।
आज गुरुवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 62, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में 07, टिहरी और अल्मोड़ा में 03-03, चमोली में 02 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस समय बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग तीन जिले कोरोनामुक्त हैं, यहां कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है।