उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज 02 संक्रमितों की मौत, 1359 सक्रिय मरीज

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज 02 संक्रमितों की मौत, 1359 सक्रिय मरीज

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह दोनों मौत देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में हुई है। वही 334 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 257 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 178 नए मामले देहरादून में सामने आए हैं। नैनीताल में 70, हरिद्वार में 17, टिहरी गढ़वाल में 16, पौड़ी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में 13- 13 नए मामले, चमोली में चार बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3- 3, रुद्रप्रयाग में दो और उत्तरकाशी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।

वहीं प्रदेश में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1359 तक जा पहुंचा है। इनमें सबसे अधिक 839 सक्रिय मामले देहरादून में है। नैनीताल में 204, हरिद्वार में 64, उधम सिंह नगर में 60, अल्मोड़ा में 56, पौड़ी गढ़वाल में 27, टिहरी गढ़वाल में 24, चमोली में 21, रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी में 17, पिथौरागढ़ और चमोली में 10 – 10 एवं बागेश्वर में 7 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।