उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, आज 02 मरीजों की मौत; 750 सक्रिय मरीज, एकमात्र कोरोनामुक्त जिला..

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन लगातार 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 189 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वही दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 100 लोग रिकवर हुए हैं।
वहीं लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 750 तक पहुंच गया है। इनमें से सबसे अधिक सक्रिय मरीज देहरादून में है। देहरादून में कोरोना के 540 सक्रिय मरीज, नैनीताल में 75, हरिद्वार में 66, अल्मोड़ा में 12, पौड़ी गढ़वाल में 10, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 11- 11, टिहरी गढ़वाल और चमोली में 8- 8, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर में दो और रुद्रप्रयाग में एक सक्रिय मामला है, जिनका उपचार चल रहा है। कुल 13 जिलों में से चंपावत एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। यह एकमात्र कोरोनामुक्त जिला है।
आज जिलेवार कोरोना के आंकड़े:
1ः- देहरादून-113
2ः- हरिद्वार-16
3:- पौड़ी-03
4:- उतरकाशी-03
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-40
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-05
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-08