कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता से मिले सीएम धामी, उपलब्धि को बताया उनके माता-पिता की तपस्या का प्रतिफल

कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता से मिले सीएम धामी, उपलब्धि को बताया उनके माता-पिता की तपस्या का प्रतिफल
  • मुख्यमंत्री से कॉमनवेल्थ गेम (CWG 2022) में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya sen) के पिता ने की भेंट।
  • मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को स्वर्ण पदक जीतने पर फोन पर दी बधाई।
  • लक्ष्य सेन की इस सफलता को बताया उनके माता-पिता की तपस्या का प्रतिफल

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कॉमनवेल्थ गेम्स में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya sen) के पिता डी.के. सेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर सांय मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।

Lakshya sen को सीएम धामी ने फ़ोन पर दी बधाई

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने 21 वर्षीय लक्ष्य सेन को फोन पर स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ने अपनी खेल प्रतिभा से उत्तराखण्ड का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने पिछली बार लक्ष्य से मुलाकात के दौरान उनसे लक्ष्य भेद कर आने को कहा था।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य से कहा कि उन्हें दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। आसमान छूना है, झुकना नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते है हमारे खिलाड़ियों को अपना रिकार्ड खुद ही तोड़ना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता की तपस्या का भी प्रतिफल है।