BIG BREAKING : उत्तराखंड में एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 3 केस

देहरादून : विकासनगर के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे परिवार का एक वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।

देहरादून में एक सैन्यकर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि एक मामला रामनगर में भी सामने आया है. तीनों मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में हो गई है।