उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली भाजपा में शामिल

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) को उत्तराखंड में एक और बड़ा झटका लगा है. बीते कल यानि सोमवार को ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली भाजपा में शामिल हो गए हैं. देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले विधानसभा चुनावों में आप पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल भी AAP पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे.
बता दें कि, करीब डेढ़ माह पहले उत्तराखंड में आप की कमान संभालने वाले दीपक बाली ने बीते कल आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आप के केंद्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा था कि वह आम आदमी पार्टी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं, इसलिए वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. काशीपुर के बड़े कारोबारी बाली करीब दो साल पहले आप में शामिल हुये थे.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था. इसके अलावा वह काशीपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी रहे. विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम न आने के बाद उन्हें पार्टी की कमान सौंपी गई थी, ताकि निकाय चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके. छात्र राजनीति में सक्रिय रह चुके दीपक बाली उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.