UKSSSC भर्ती धांधली में एक और कामयाबी, STF ने लखनऊ से किया एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) की भर्ती में धांधली को लेकर परत दर परत खुल रही है। अब परीक्षा प्रश्न पत्र लीक फर्जीवाड़े में स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) को अहम कामयाबी मिली है। इस भर्ती परीक्षा में धांधली के तार लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ रहे हैं। मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को मौके से परीक्षा लीक से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत भी बरामद हुए हैं।