उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, पहाड़ में शोक की लहर; कर चुके एवरेस्ट फतह
नैनीताल: पाकिस्तान की नापाक हरकतें लगातार जारी हैं। सीमापार से हो रही फायरिंग और आतंकी घुसपैठ के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया। भारतीय सेना पिछले एक सप्ताह में 10 से ज्यादा आतंकियों का मौत की नींद सुला चुकी है। लेकिन, इस दौरान भारतीय सेना ने भी अपने जवानों को भी खो दिया।
नैनीताल जिले के रहने यमुनना पनेरू आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद पनेरू कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। परिवार को जवान के शहादत की खबर गुरूवार देर रात को दी गई। परिवार दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। जवान की शहादत से पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
शहीद यमुना पनेरू ने आठ साल पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया था। उस दौरान उन्होंने अपने 6 सदस्यीय दल के साथ कर्नल राणा के नेतृत्व में एवरेस्ट फतह किया था।
The post उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, पहाड़ में शोक की लहर; कर चुके एवरेस्ट फतह appeared first on पहाड़ समाचार.