उत्तराखंड: 02 अक्टूबर को सभी शराब की दुकानें रहेगी बंद, कड़ाई से पालन के निर्देश

उत्तराखंड: 02 अक्टूबर को सभी शराब की दुकानें रहेगी बंद, कड़ाई से पालन के निर्देश

देहरादून: गांधी जयंती के अवसर पर सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस बाबत डीएम ने निर्देशित किया है। सभी आबकारी निरीक्षकों को आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए कहा गया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 के अवसर पर जनपद देहरादून में सभी मदिरा एवं स्प्रिट अनुज्ञापियों को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को आदेशों का अनुपालन कराने और समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित आबकारी अनुज्ञापनों को 02 अक्टूबर को पूर्णतः बंद/सील करने के निर्देश दिए।