उत्तराखंड: परीक्षा देने के बाद दोस्तों संग घूमने पहुंची युवती, पैर फिसलने से नदी में बही; देखिए लाइव वीडियो..

ऋषिकेशः मुनिकीरेती ऋषिकेश में एक दर्दनाक हुआ है। यहां एक किशोरी पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में डूब गई है। युवती के साथियों और आसपास लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वह देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गई। युवती टिहरी से प्रतियोगी परीक्षा देने आई थी। SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल के आसपास गहन सर्चिंग की लेकिन किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, टिहरी गढ़वाल के ग्राम पाटा की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली अपने 04 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी, जिसे देख उसके साथियों के होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पोस्ट ढालवाला से पहुंची SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की। गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, सर्चिंग की जा रही लेकिन किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।