उत्तरकाशी में आवासीय मकान में लगी भीषण आग, एक की मौत 3 गम्भीर घायल

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक आवासीय मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में आग लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार, तहसील डुण्डा अन्तर्गत ग्राम सिलक्यारा में बीरेंदर पाल लाल पुत्र अमर लाल के अवाशीय मकान में करीब 06:30 बजे की आग लग गई। बताया जा रहा है कि, लकड़ी काटने की मशीन के पेट्रोल तेल के गिरने से अचानक यह आग लगी। इस हादसे में 01 व्यक्ति की जलने से मौत हो गई, और 03 लोग गम्भीर घायल हुये हैं। घायलों को पुलिस के वाहन से CHC ब्रह्मखाल में लाया गया हैं। मृतक एवं सभी घायल कश्मीरी हैं।

The post उत्तरकाशी में आवासीय मकान में लगी भीषण आग, एक की मौत 3 गम्भीर घायल appeared first on पहाड़ समाचार.