UKSSSC की वन दरोगा भर्ती धांधली में 02 गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित वन दरोगा (Forester) भर्ती धांधली में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने हरिद्वार के रहने वाले प्रशांत और रविन्द्र को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती में अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की पुष्टि के बाद साइबर थाना देहरादून में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वन दरोगा के 316 पदों पर 16 सितंबर से से 25 सितंबर 2021 के बीच 18 शिफ्टों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमे अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ/साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई। प्रकरण में प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिन्हित भी कर लिया गया है और इसमें सम्मिलित कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही है।