जमीन के अन्दर से निकला कांग्रेस की मेयर का अतिक्रमण
23-12-2020 20:07:36 By: एडमिनकोटद्वार : कोटद्वार में अतिक्रमण के मामलों में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले तो एक भवन से अतिक्रमण हटाते हुए कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। फिर नगर निगम की कांग्रेसी मेयर के द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गए चबूतरे पर जैसे ही जेसीबी ने अपना पंजा मारा , वैसे ही पाताल में किया हुआ अतिक्रमण निकल कर बाहर आ गया । अब तक लोगों ने सरकारी भूमि ऊपर ही ऊपर कब्जा करने की बात देखी थी । इस बार पहली बार सरकारी भूमि के नीचे अतिक्रमण कर कमरा बना देखा गया। मजे की बात है कि जब शहर की प्रथम महिला द्वारा ही अतिक्रमण किया गया हो तब शहरवासियों को दिक्कतें तो झेलनी ही पड़ेंगी। कोटद्वार नगर निगम की मेयर कांग्रेस की हैं पर इस अतिक्रमण पर आश्चर्यजनक रूप से राजनैतिक दल चुप है।
